शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

Now Google Adsense in Hindi Language

Google Adsense in Hindi, गूगल कंपनी की फ्री सर्विस है जिस के द्वारा आप अपने ब्लॉग या वैबसाइट से धन कमा सकते है मगर अभी तक गूगल एडसेन्स हिन्दी भाषा वाले ब्लॉग या वैबसाइट को सपोर्ट नहीं करता था मगर अब हिन्दी भाषा में ब्लॉग लिखने वालों के लिए Google Adsense ने न्यू इयर का गिफ्ट दिया है कि अब Google Adsense in Hindi भाषा वाली वैबसाइट को भी सपोर्ट करने लगा है बहुत इंतजार करने के बाद अब गूगल से वो लोग भी धन कमा सकते है जो कई सालो से अपना हिन्दी ब्लॉग चला रहे हैं बस उन्हे गूगल एडसेन्स अकाउंट खोलना होगा और गूगल द्वारा दिये गए प्रचारों को अपनी बेबसाइट या ब्लॉग में लगाना होगा।
online pase कसे कमाय ऑनलाइन make money

गूगल एडसेन्स द्वारा धन कैसे कमाया जाता है

गूगल एडसेन्स द्वारा जब आप के ब्लॉग मैं प्रचार चलने लगते है और जब भी कोई विजिटर किसी भी  प्रचार पर क्लिक करता है तो आप धन कमाते हैं और यदि कोई विजिटर प्रचार पर क्लिक भी नहीं करता तब भी आप धन कमाते है मगर क्लिक होने से आप जादा धन कमाते है जीतने जादा विजिटर आप के ब्लॉग या बेबसाइट पर आएंगे आप उतना जादा धन कमाओगे । गूगल एडसेन्स दो तरीके से आप को धन देता है CPC (cost per click) और CPM (Cost per impression) यानि क्लिक होने पर भी और सिर्फ देखने पर भी

  1. आवेदक कि उम्र 18 बर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।
  2. आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना जरूरी है।
  3. आप का ब्लॉग या बेबसाइट आप के ही नाम पे होना चाहिये।
  4. आपके ब्लॉग या बेबसाइट पर विजिटरों कि संख्या अधिक होनी चाहिये।
  5. आपके ब्लॉग में अश्लील सामाग्री नहीं होनी चाहिये।
  6. आपके ब्लॉग कि पोस्टें कहीं से चुराई हुई न हो।
  7. आपके ब्लॉग पर गोपनियता नीतियां प्रकाशित हो।
  8. आप का ब्लॉग या बेबसाइट 6 माह पुराना होना चाहिये।
  9. आप का ब्लॉग या बेबसाइट Under Construction नहीं होना चाहिये।
  10. आप को Webmaster Guidelines का पालन करना होगा। https://support.google.com/webmasters/answer/35769
  11. आप को पूर्ण रूप से Adsense Policy का पालन करना होगा। https://support.google.com/adsense/answer/48182?hl=en-IN

कुछ और महत्वपूर्ण बातें

अगर आप गूगल एडसेन्स में नए है तो आप को और भी कई बातो का ध्यान रखना होगा कि आप के ब्लॉग मे कम से कम 20 से 30 आर्टिकल हो, जिन में 300 से 500 शब्द होना जरूरी है। आप का ब्लॉग या बेबसाइट दिखने में सुंदर हो, उस में इस्तेमाल कि गई फोटो कहीं से कॉपी न कि गई हो, आप के ब्लॉग में कम से कम 50+ विजिटर हर रोज हो, आप अपने ब्लॉग को Webmaster Tools से जरूर Verify करें, अपने ब्लॉग या बेबसाइट पर Google Analytics जरूर लगाएँ।
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो आपको अपने ब्लॉग या बेबसाइट पर जल्द ही Google Adsense कि मान्यता मिल जाएगी और आप धन कमाना शुरू कर देंगे।